शास्त्री नगर लूट मामले में पुलिस को आंशिक सफलता, एक संदिग्ध हिरासत में

भीलवाड़ा। शास्त्री नगर क्षेत्र में सोमवार रात करीब चार लाख रुपए की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस को आंशिक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीती रात एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले का पूरा खुलासा संभवतः शाम तक किया जा सकता है।
घटना के बाद से ही कोतवाली थाना पुलिस पूरी सक्रियता के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और संभावित फरारी मार्गों के आधार पर जांच शुरू की। शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों की बारीकी से जांच की गई। साथ ही मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी इनपुट के जरिए संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार रात करीब 10.40 बजे बेखौफ बदमाशों ने गोल प्याऊ चौराहे पर गुटखा व्यापार करने वाले नारायणदास सिंधी (61) का आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रास्ता रोक लिया। बदमाश रुपयों से भरा बैग और उनकी स्कूटी छीनकर तेरापंथ नगर की ओर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई, लेकिन तत्काल कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि लूट की वारदात में एक से अधिक बदमाश शामिल थे। पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।
