पुलिस लाइन की छात्रा निकिता बुनकर का एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु चयन

पुलिस लाइन की छात्रा निकिता बुनकर का एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु चयन
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन की कक्षा 8 की छात्रा निकिता बुनकर का एनएमएमएस हछात्रवृत्ति में चयन हुआ । संस्था प्रधान मोहम्मद फारूक रंगरेज ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्रा ने कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की । इस छात्रवृत्ति में चयन के पश्चात छात्र को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12000 रुपए कुल 48000 छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। छात्रा ने सत्र पर्यंत उक्त छात्रवृत्ति हेतु तैयारी की स्थानीय विद्यालय के अध्यापक रश्मि शर्मा जितेंद्र कुमार ब्यावट अविनाश सिंगोदिया ने सत्र पर्यंत छात्रा को उक्त परीक्षा हेतु तैयारी करवाई जिसके परिणाम स्वरूप छात्रा ने अपनी मेहनत के बल पर यह मकाम हासिल किया तथा विद्यालय का नाम रोशन किया । संस्था प्रधान मोहम्मद फारूक रंगरेज व्याख्याता डॉ सुनील राय पोरवाल सौरभ गौड़ हेमराज कटारिया श्वेता खंडेलवाल कमलेश वैष्णव राजेंद्र सिंह चौहान ने छात्र निकिता बुनकर अभिभावक तथा तीनों अध्यापकों का माला पहनाकर स्वागत किया।

Tags

Next Story