"पुलिस की अनदेखी: 4 महीने बाद भी नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज"

भीलवाड़ा लकी | मांडल थाना का एक चौंकाने वाले मामले में, पुलिस ने देह व्यापार करने के लिए पति द्वारा मजबूर करने वाली महिला की शिकायत पर 4 महीने बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। यह घटना14/04/2025 की है जब महिला ने अपने पति के खिलाफ मांडल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका पति उससे जबरन देह व्यापार करवाता है।

*महिला की शिकायत*

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति उससे जबरन देह व्यापार करवा मांडल निवासी मोनू व अन्य लड़के उसके साथ जबरन गंदा काम किया मेरा पति रोजाना नए नए लड़को से पैसे लेकर मेरे को उनके साथ भेज देता है जो मेरी इच्छा विरूद्ध मेरे साथ गन्दा काम करते है और मोनू व मेरे पति ने मेरे आपत्ति जनक फ़ोटो खिंच लिए जिससे वो आए दिन मेरे को बदनाम करने की धमकी देते है।मेने इसका विरोध किया, तो उसने मेरे साथ मारपीट की गई।ओर दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी देते है महिला ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन 4 माहे बीत जाने पर भी पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिससे आरोपी के हौसले बुलंद है और आए दिन धमकीया दे रहे है कार्यवाही नहीं होने से परेशान पीड़िता ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई ओर कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट दी पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का आस्वासन दिया

*पुलिस की कार्रवाई*

पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे महिला को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पुलिस की इस अनदेखी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पुलिस वास्तव में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम है।

*न्याय की मांग*

महिला ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और महिला को न्याय मिलता है या नहीं।

Next Story