पुलिस ने खोली अनिल की हिस्ट्रीशीट

भीलवाड़ा। कोटडी थाना क्षेत्र के अनिल कुमार नायक की पुलिस ने हिस्ट्री शीट खोली है। इस आरोपित पर छह केस दर्ज होने की बात पुलिस ने कही है।

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए किले के थाना अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी के तहत जिले के कोटडी थाना इलाके के नेहरू नगर में रहने वाले अनिल कुमार 33 पुत्र रामेश्वर लाल नायक की हिस्ट्रीशीट खोली गई। पुलिस का कहना है कि अनिल कुमार के खिलाफ लड़ाई- झगड़ा, मारपीट, मादक पदार्थ व एक्सीडेंट सहित 6 केस दर्ज है।

Tags

Next Story