पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की उसके गांव में ही करवाई पैदल परेड, बदमाश बोला 'मुझसे गलती हो गई, मैं समाज का गुनहगार हूं, दुबारा नहीं करूंगा गलती

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की उसके गांव में ही करवाई पैदल परेड, बदमाश बोला मुझसे गलती हो गई, मैं समाज का गुनहगार हूं, दुबारा नहीं करूंगा गलती
X

भीलवाड़ा |मंगरोप थाना पुलिस ने बुधवार देर रात थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि दमामी को गिरफ्तार कर उसके गांव में ही उसकी पैदल परेड करवाई और अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास का संदेश दिया।

पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

इस दौरान बदमाश पूरे रास्ते 'मुझसे गलती हो गई, मैं समाज का गुनहगार हूं, दुबारा गलती नहीं करूंगा' बोलता रहा।

मंगरोप थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि रवि दमामी मंगरोप थाने का हिस्ट्रीशीटर है और यह जानलेवा हमला, अपहरण सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। करीब डेढ़ माह पूर्व भी उसने कस्बे में शराब ठेके के पास हुए विवाद के दौरान युवक राहुल खटीक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद से वह फरार था। पुलिस ने लगातार दबिश देकर बुधवार रात को रवि दमामी को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने उसके गांव में उसकी पैदल परेड करवाई।ताकि अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके।

थाना प्रभारी विजय मीणा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि" क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। कानून से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना की और कहा कि इससे अपराधियों पर अंकुश लगेगा।

Tags

Next Story