मकान पर पुलिस का छापा, अफीम, गांजा और डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा। जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर अवैध अफीम गांजा और डोडा चूरा जप्त किया है। इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के नेतृत्व और डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक के सुपरविजन में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया ज रहा है।
इसी के तहत सोमवार को हनुमान नगर थाना प्रभारी गणेशाराम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कुचलवाड़ा रोड स्थित शंकर लाल पुत्र रामपाल खटीक के मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां 400 ग्राम अफीम, एक किलोग्राम डोडा चूरा और 4.500 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपित शंकर लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शंकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपित से पुलिस मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल कालूराम कांस्टेबल लेखराज, लालाराम, राजेंद्र, दीपेंद्र, हरि प्रकाश, मनीष कुमार, महिला कांस्टेबल स्वाति शामिल थे।
