मायके से लदी पिकअप को रोककर पुलिस ने किया डिटेन

X
By - vijay |22 Nov 2025 1:04 PM IST
गंगापुर। सहाड़ा के बीच मायके से भरी पिकअप को डिटेन किया गया। गाड़ी संख्या RJ06 GB 3526 को चेक करने के दौरान ड्राइवर से पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई उचित कारण नहीं बता पाया। इसके बाद अमे ऑफिस गंगापुर की टीम के सदस्य जितेंद्र सिंह तंवर और अन्य कर्मचारियों ने पिकअप को डिटेन कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई नियमों के तहत की गई है और गाड़ी का further जांच के लिए रुकवाया गया है।
Next Story
