गणगौर महोत्सव पर पूजा राठी मैसेज गणगौर बनी

गणगौर महोत्सव पर पूजा राठी मैसेज गणगौर बनी
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल ने गणगौर महोत्सव के अवसर पर मिसेज गणगौर ,घूमर प्रतियोगिताएं, सरप्राइज प्रश्नोत्तरी एवं सेवरा सजाओ प्रतियोगिता राम स्नेही पैलेस में आयोजित की, जिसमें 400 महिलाओं से ज्यादा ने भाग लिया।

महिला मंडल की प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने खूब सारी प्रतियोगिता रखी गई। महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिखा भदादा,सीमा कोगटा ,सोनल माहेश्वरी, विनीता तोषनीवाल थे। प्रतियोगिताओं का निर्णायक मंडल में रीना डाड,अनु मोदी उपस्थित थी मिसेज गणगौर,सेवरा सजाओ ,घूमर प्रतियोगिता,सरप्राइस प्रश्नोत्तरी में महिलाओं ने विभिन्न कैटेगरी में अनेक ईनाम जीते।।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये रही श्रेष्ठ

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि मिसेज गणगौर में पूजा राठी प्रथम ओर खुशबू अटल द्वितीय और अंकिता मारोठिया तृतीय रहे।सेवरा सजाओ में रेखा समदानी प्रथम ओर सरोज समदानी द्वितीय रही। घूमर प्रतियोगिता में अनेक कैटेगरी के प्राइज दिए गए।

इस अवसर पर संतोष तोसनीवाल,ज्योति भदादा,रश्मि कोगटा,पूजा दरक,पूनम बाहेती,उषा समदानी,रेखा जागेटिया,अनीता बाहेती, रानू राठी,नेहा तोषनीवाल,शिखा ईनाणी आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।

Tags

Next Story