जगद्गुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना को लेकर हवन पूजन शुरू

जगद्गुरु   रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना को लेकर हवन पूजन शुरू
X

Pooja started in the house of Jagguru Shri Ramanandacharya after installing his idol.

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज के 725 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष पर मूर्ति स्थापना व भव्य शोभायात्रा 21 जनवरी को निकाली जाएगी, इसको लेकर रोडवेज बस के पास सिद्ध बली हनुमान जी मंदिर पर रविवार सुबह से हवन पूजा पाठ शुरू हुई । वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान भीलवाड़ा अध्यक्ष लादू लाल लुहारिया ने बताया कि जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की जन्मोत्सव 21 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी, इस दिन देवादास जी की बगीची, सिद्धबली हनुमान जी महाराज मंदिर में रामानंदाचार्य जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी तथा शोभायात्रा निकाली जाएगी, रविवार सुबह 8:15 बजे से पूजा अर्चना शुरू की, जिसमें पंडित गौरी शंकर शास्त्री दूधाधारी गोपाल मंदिर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू की तथा देवी देवताओं का आह्वान कर स्थापना की, वही पांच जोड़ों के द्वारा दिन भर हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां लगाई । 20 जनवरी को सुबह हवन पूजन तथा रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा । वही 21 जनवरी को अल सुबह प्रातः 5:15 बजे मूर्ति की स्थापना होगी, प्राप्त 9:15 बजे शोभायात्रा जो दूदाधारी गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर सांगानेरी से होते हुए सिद्ध बली हनुमान जी मंदिर में पहुंचेगी । दोपहर को संतों का प्रवचन होगा ।।

Next Story