बड़ा मंदिर चारभुजा मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव मनाया

बड़ा मंदिर चारभुजा मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव मनाया
X


भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में आज धूमधाम से पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया ,चारभुजा नाथ के आलू बड़ा ,चवले के दाल का पोष बड़ा एवं केसरिया सूजी के हलवे का गरम भोग लगाया गया सायकालीन संध्या आरती के समय चारभुजा नाथ की ट्रस्टियो द्वारा महाआरती की गई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड को देखते हुए चारभुजा नाथ के गर्म पकवानों एवं ऊनी वस्त्र धारण कराकर पोष बड़ा महोत्सव का भोग लगाया गया महिलाओं द्वारा भजन गाए गए इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल, मंत्री प्रहला भदादा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालमुकुंद राठी, उपाध्यक्ष रामस्वरूप तोषनीवाल ,बद्रीलाल डाड, रमेश बाहेती, सत्यनारायण तोतला सत्यनारायण सोमानी, छीतर मल डाड,राजेश राकेश पटवारी ,राजेंद्र कचोलिया, लादू लाल सोनी ,कैलाश बाहेती प्रहलाद सोनी सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे

Next Story