झुग्गी बस्तियों में Poshan Foundation ने मनाई दिवाली, सैकड़ों परिवारों को बाँटे उपहार

By - मदन लाल वैष्णव |21 Oct 2025 12:22 PM IST
भीलवाड़ा । शहर की सामाजिक संस्था Poshan Foundation द्वारा कल झुग्गी बस्तियों में एक विशेष “Diwali Drive” का आयोजन किया गया, जिसमें टीम ने जरूरतमंद परिवारों के साथ दिवाली का पर्व मनाया।
इस अभियान के तहत संस्था के सदस्यों ने सैकड़ों परिवारों तक राशन पैकेट, मिठाइयाँ, स्नैक्स, कपड़े और दीपक पहुँचाए। बच्चों को नए कपड़े और खिलौने दिए गए, वहीं परिवारों को भोजन और त्योहार की आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं।
पूरी बस्ती में दीये जलाकर टीम ने दिवाली की रौनक फैलाई। बच्चों ने खुशी से पटाखे जलाए, और चारों ओर मुस्कान व उल्लास का माहौल छा गया।
Poshan Foundation के सदस्यों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल वस्तुएँ बाँटना नहीं, बल्कि त्योहार की भावना और खुशियाँ साझा करना था — ताकि हर घर में एक दीया जल सके और हर चेहरे पर मुस्कान आ सके।
Tags
Next Story
