कोलकाता की घटना के विरोध में पोषण फाउंडेशन का प्रदर्शन:: निकाला कैंडल मार्च, कहा- घटना का जल्द हो खुलासा; दोषियों को मिले फांसी

X


भीलवाड़ा(प्रहलाद तेली )कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में पोषण फाउंडेशन विरोध स्वरूप भीलवाड़ा शहर में कैंडल मार्च निकाला।शहर में कैंडल मार्च निकालते हुए पोषण फाउंडेशन ने कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ घटित हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और घटना का जल्द खुलासा करने की मांग भी रखी।




महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई

पोषण फाउंडेशन के पदाधिकारी ने कहा कि कोलकाता की घटना का विरोध प्रदर्शन इतना है कि बड़े अस्पतालों से लेकर छोटे-छोटे क्लीनिक में बैठने वाले डॉक्टर भी घटना से नाराज हैं। समाज के लोगों को इलाज देने वाले डॉक्टर को जहां एक तरफ भगवान का दर्जा दिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई और उसकी निर्मम हत्या हुई। शर्म की बात यह है कि अभी तक हत्यारे फरार हैं।



कैंडल मार्च के दौरान भी पोषण फाउंडेशन के साकेत आंचलिया,माही खंडेलवाल,भूमिका लालवानी, लवीना, विपुल ने हथियारों को पकड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी की।

Next Story