इन्टेक के स्थापना दिवस पर पोस्टर एवं लेख प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाड़ा। इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टेक) के स्थापना दिवस के अवसर पर इन्टेक भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा पीएमश्री राबाउमा विद्यालय, बापूनगर में पोस्टर एवं लेखन प्रतियोगिता हुई जिसमें 45 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मक कल्पनाओं को रंगों और रेखाओं के माध्यम से कागज पर साकार किया।
इंटेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन्टेक की स्थापना वर्ष 1984 में नई दिल्ली में की गई थी। संस्था का प्रमुख उद्देश्य देश की प्राकृतिक, निर्मित एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि हमारी ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक संसाधन हमारी पहचान हैं, जिनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। जाजू ने विद्यार्थियों से पुरातत्व महत्व की विरासतों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए जागरूक बनने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि दो ग्रुप में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में गुनगुन फतेहपुरिया प्रथम, मानवी यादव द्वितीय, तृष्णा शर्मा तृतीय रही इसी तरह द्वितीय ग्रुप में गुनगुन गुर्जर प्रथम, खुशबू कुमावत द्वितीय एवं निधि यादव तृतीय रही जिन्हें इंटेक की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। ऊषा कंवर एवं तमन्ना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रिंसिपल सुनीता नानकानी, अमर ज्योति, एम. कोडिश एवं स्नेहलता सनाढ्य का विशेष सहयोग रहा।
