सालरिया कोठारी नदी पुलिया पर हुआ गढ्ढा, मार्ग बाधित

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे में सवाईपुर सालरिया मार्ग पर कोठारी नदी पर निर्माणाधीन पुलिया पर गढ्ढा होने की सुचना मिल रही । जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश से जलाशयों में पानी की आवक हुई, जिसके चलते कोठारी नदी में पानी की आवक हुई, बुधवार देर रात्रि में निर्माणाधीन पुलिया व पुराने पुलिया के बीच डाली गई रेत पानी के साथ बहने से बड़ा गड्ढा हो गया, जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया ।
Next Story