गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 May 2024 5:34 PM IST
भीलवाड़ा। 11 केवी पुलिस लाईन फीडर से संबंधित क्षेत्र बिहारी कॉलोनी, रघुवंश विहार, मीरा नगर, प्रताप की चक्की, तिवाड़ी भवन,विवेकानंद नगर, शिवनगर, वकील कॉलोनी, महाराज की होटल, सांदीपनि स्कूल,राधे कृष्ण मंदिर, अक्षरम रिसोर्ट, मोहिनी स्वीट, पांडु का नाला, चपरासी कॉलोनी आदि में सुबह 7:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
Next Story
