विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

भीलवाड़ा । अ.वि.वि.नि.नि.लि. के सहायक अभियंता(पवस-प्) राम मिलन यादव ने बताया कि 11केवी गोल प्याऊ- मैन सेक्टर, शास्त्री नगर सेक्टर- ए,बी,सी,डी,ई ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी कॉलोनी, सोलंकी टाकीज़ रोड, नीलकंठ कॉलोनी ,नगर परिषद, राजेंद्र मार्ग रेलवे फाटक, मुरली विलास रोड, एलएनटी रोड के आस पास से संबंधित क्षेत्र में तथा 11केवी नेहरू रोड और हॉस्पिटल फीडर-नेहरू रोड़ , वर्धमान कॉलोनी ,अशोक नगर, कृषि मंडी, माली खेड़ा, महेश स्कूल, संजय कॉलोनी ,लव गार्डन, प्राइवेट बस स्टैंड ,लोकपीड़ा कॉम्प्लेक्स ,आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर-2,3,8 ,आर के कॉलोनी सेक्टर-।, खेड़ा खुट माताजी ,कृष्णा हॉस्पिटल ,बांगड़ हॉस्पिटल ,देवरिया बालाजी ,प्रज्ञा भवन ,राजीव गांधी ऑडिटोरियम के आस पास से संबंधित क्षेत्र में 12 अक्टूबर को प्रातः 08ः00 बजे से 01ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

इसी प्रकार 11 केवी आरके कालोनी फीडरः- किसान भवन, दारू गोदाम के पीछे, पदमावती मैरिज होल, कमला आर्किटेक्ट, ए,बी,सी,एच सेक्टर आरके कॉलोनी, बनेड़ा स्ट्रीट, मंगलम प्लाजा, सामुदायिक केंद्र,1,2,सेक्टर आरसी व्यास, हरिजन बस्ती, जनप्रिय पान आदि क्षेत्र में सुबह 08ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

Tags

Next Story