लाडपुरा में 121 गांवों की प्रभात फेरियों का हुआ समागम, भजनों पर झूमें भक्त

लाडपुरा में 121 गांवों की प्रभात फेरियों का हुआ समागम, भजनों पर झूमें भक्त
X



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डामटी बांध स्थित भड़क नदी के किनारे भगवान श्री साबलेश्वर महादेव मन्दिर पर पूर्व विधायक बाऊजी स्व.भवरलाल जोशी की सप्रेरणा से नवनिर्मित मन्दिर उद्यापन एवं शिव परिवार प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच कुण्डात्मक महायज्ञ को लेकर आदरणीय बाऊजी नंदकिशोर सनाढ्य की पहल और सानिध्य में भगवान शिव का अलौकिक दिव्य मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अखंड पंच कुण्डीय यज्ञ की पूजा हवन यज्ञ में भगवान शिव की मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान कर शुभारंभ किया। इसी दौरान हरिबोल प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया कि बुधवार को लाडपुरा में पांचवी बार हरिबोल प्रभात फेरी का महासंगम आयोजन ग्रामवासियों की ओर किया गया। लाडपुरा गांव में ग्रामवासियों द्वारा 121 गांवों की हरिबोल प्रभात फेरियों को आमंत्रित कर वार्षिक उत्सव मनाया गया और भव्य प्रभात फेरी शोभायात्रा का आयोजन हुआ । प्रभात फेरियों ने भजनों से लाडपुरा श्याम को रिझाया। प्रभात फेरी कमेटी के प्रभारी वर्धा धाकड़ ने बताया कि इस प्रकार के प्रभात फेरी शोभायात्रा से माहौल भक्तिमय हो गया। परिवार समाज व देश की खुशहाली की कामना की पूरे गांव में सभी प्रभात फेरी में बाजे ढोलक मंजीरे एवं वाद्य यंत्रों के साथ भजन गाते हुए नजर आए श्रद्धालु रामधुनी गाते हुए, कीर्तन करते हुए नाचते हुए चल रहे थे। ग्रामीणों की आस्था और सेवा-भाव से हरि बोल प्रभात फेरियां क्षेत्र में धर्म प्रचार और सांस्कृतिक उत्थान का माध्यम बन गई हैं। जिसमें प्रभात फेरियों का गांव में जगह-जगह स्वागत किया। हरिबोल प्रभात फेरी ने प्रातः 8.30 बजे कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ को छोटा मंदिर बैवाण सजाकर जो चारभुजा मन्दिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से भ्रमण कराते हुए,दोपहर 1 बजे महन्त नन्दकिशोर दास के श्रीमुख के प्रवचन हुआ। जो साबलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां महादेव की आरती कर महाप्रसाद वितरित किया। लाडपुरा के ग्रामीण प्रभात फेरी शोभायात्रा में उपस्थित थे।

Next Story