भीलवाड़ा के प्रभुलाल गंगाहेला बने महाराष्ट्र पथिक सेना के अध्यक्ष

X
By - मदन लाल वैष्णव |18 Dec 2025 4:29 PM IST
भीलवाड़ा। प्रभुलाल गंगाहेला कानपुरा आसींद, जो वर्तमान में पनवेल, महाराष्ट्र में निवासरत हैं, को पथिक सेना संगठन में महाराष्ट्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रभुलाल ने राष्ट्रीय नेतृत्व और अध्यक्ष महावीर पोसवाल का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वे संगठन के उद्देश्यों पर खरे उतरेंगे।
Next Story
