प्रबोधक संघ ने आसींद उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रबोधक संघ ने आसींद उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान प्रबोधक संवर्ग संघ ने आसींद उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन आसींद कार्यकारिणी के अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत के नेतृत्व में 13 दिसंबर को दिया गया। इसमें प्रबोधकों की पुरानी सेवा की गणना सहित विभिन्न मांगों पर जोर दिया गया है।

संघ ने ज्ञापन में बताया कि प्रबोधक 1984 से शिक्षाकर्मी, शिक्षा सहयोगी और पैरा टीचर के रूप में गांवों और ढाणियों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की सरकार ने शिक्षाकर्मी योजना शुरू की थी।

वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रबोधक भर्ती में शिक्षाकर्मी, शिक्षा सहयोगी और पैरा टीचर को शामिल कर नियुक्ति प्रदान की थी। राज्य सरकार ने पूर्व की सेवा के आधार पर अनुभव और एग्रीमेंट प्रदान किए थे, जिसके लिए संघ ने आभार व्यक्त किया।

ज्ञापन में चिंता व्यक्त की गई कि वर्ष 2030 तक लगभग 60% से अधिक प्रबोधक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पुरानी सेवा की गणना न होने पर उन्हें पेंशन के रूप में आधी से भी कम राशि मिल पाएगी, जिससे उनका जीवन प्रभावित होगा।

संघ ने मांग की है कि यदि शिक्षाकर्मी, शिक्षा सहयोगी और पैरा टीचर के रूप में दी गई पुरानी सेवा की गणना कर दी जाए, तो सभी प्रबोधकों को पूरी पेंशन मिल सकेगी और उनका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।

इस अवसर पर शिवलाल जाट, प्रभुलाल जाट, देवीलाल गुर्जर, धनसिंह राठौड़, बालूराम भील, रामस्वरूप शर्मा, अशोक शर्मा, अंबालाल गुर्जर सहित कई प्रबोधक मौजूद रहे।

Next Story