प्रजापति नवयुवक संस्थान 18 जनवरी को मनाएगा श्रीयादे जयंती

प्रजापति नवयुवक संस्थान 18 जनवरी को मनाएगा श्रीयादे जयंती
X


भीलवाड़ा में प्रजापति नवयुवक संस्थान की ओर से प्रजापति समाज की कुल देवी श्रीयादे माता की जन्म जयंती 18 जनवरी को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। संस्थान के संस्थापक सुखदेव प्रजापति ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी शामिल होंगे।

संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापति ने जानकारी दी कि जयंती से एक दिन पूर्व 17 जनवरी की शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजुराम प्रजापति ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि 18 जनवरी को अपने कारोबार बंद रखकर जयंती कार्यक्रम को सफल बनाएं।

जयंती आयोजन की तैयारियों को लेकर 15 जनवरी की शाम आठ बजे संस्थान कार्यालय पटेल नगर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुखदेव प्रजापति, कन्हैयालाल प्रजापति, तेजुराम प्रजापति, कैलाश, डालूराम, हरिप्रसाद, राधेश्याम, हनुमान, प्रहलाद, मोहनलाल, शान्तिलाल, तेजमल, कैलाश, पारस, हेमराज, घीसुलाल, हरलाल, गोपाल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Story