सांवरिया मंदिर के पुनर्निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
X
By - राजकुमार माली |2 March 2025 10:19 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। पांचाल रोड पर सांवरिया मंदिर का पुनर्निमाण कर धूमधाम के साथ सांवरिया जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
वर्षों पहले अंबालाल रीडी बाई पटवा द्वारा पांसल रोड पर अपनी निजी जगह में सांवरिया जी का मंदिर बना प्राण प्रतिष्ठा की थी। बाद में देख रखे के अभाव में मंदिर खंडित हो गया और पूजा अर्चना बंद हो गई। अब पटवा परिवार के गजू ने फिर मंदिर का पुनर्निमाण कराया, कल हवन कीर्तन के साथ भगवान की पुन प्राण प्रतिष्ठा करवाई। इस मौके पर आसपास के लोगो के साथ के साथ ही आने जाने वाल लोगों को प्रसाद वितरण किया।
Next Story
