प्रेमप्रकाश आश्रम में, सतगुरू महाराज के अवतरण दिवस पर किया प्रसाद वितरण

प्रेमप्रकाश आश्रम में, सतगुरू महाराज के  अवतरण दिवस पर  किया प्रसाद वितरण
X



भीलवाडा - प्रेमप्रकाश आश्रम में सतगुरू स्वामी टेऊँराम महाराज के मासिक चौथ अवतरण दिवस पर पुलाव प्रसाद अन्न क्षैत्र पेड़ा प्रसाद, फल व शीतल जल सेवा की गई। प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष परमानन्द गुरनानी ने बताया प्रेमप्रकाश मण्डल के संस्थापक प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँराम महाराज जिनका मुख्य स्थान अमरापुर स्थान जयपुर स्थित है के मासिक चौथ (अवतरण दिवस) के उपलक्ष में प्रेम प्रकाश आश्रम के बाहर राहगीरों व महादेव दर्शन जाने वालों के लिये पुलाव प्रसाद (अन्न क्षैत्र) पेड़ा प्रसाद, फल व शीतल जल सेवा की गई।

इस अवसर पर कन्हैयालाल रामवानी, फतन दास लालवानी, मोहन दास तुलसीयानी, किशोर गुरनानी, राजकुमार गुरनानी, राहुल परमानन्दानी, राजेन्द्र हेमनानी, गिरीश गांधी, प्रेमप्रकाश महिला मंडली से वर्षा रामचंदानी, नीलु वाधवानी, सुनीता तुलसीयानी, निशा गुरनानी, कमला रामवानी, वर्षा आहूजा, सुमन दरियानी, आशा लालवानी, दया लालवानी, मीना वंजानी, सुषमा हेमनानी, जमना मीरचन्दानी आदि प्रेमी उपस्थित थे ।

Tags

Next Story