श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में प्रसाद वितरण
X
भीलवाड़ा - श्री प्रेमप्रकाश आश्रम भीलवाडा में प्रेम प्रकाश मंडल की तृतीय पातशाही सद्गुरू स्वामी शान्ती प्रकाश महाराज के 119वॉ जन्मोत्सव व पवित्र सावन मास के चतुर्थ व अन्तिम सोमवार को प्रेमप्रकाश आश्रम के बाहर महादेव जी जाने वाले पैदल यात्रियों, कावडियों, व राहगीरों को साबुदाना खिचडी प्रसाद, फल वितरण कर शीतल जल सेवा की। इस अवसर पर प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली, प्रेमप्रकाश महिला मण्डली के सदस्य व कई समाजजन उपस्थित थे।
Tags
Next Story