प्रसव पीड़ा से करहाती रही गर्भवती, कीचड़ में फंंसी वेन
भीलवाड़ा। बिजौलिया क्षेत्र के तीखी गांव में बुधवार रात दो बजे प्रसव पीड़ा से करहा रही वेन सवार एक महिला बरसाती कीचड़ में फंस गई। महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने दूसरी टैक्सी मंगवाई लेकिन वह भी गड्डे मेंं फंस गई। महिला दर्द से करहाती रही। बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद स वेन व टेक्सी को बाहर निकाल 8 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल में महिला को भर्ती कराया गया। लेकिन इस सफर में 8 आठ घंटे लग गए। ऐसे में बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।
महिला के भाई रामराज ने बताया कि बुधवार रात उनकी गर्भवती बहन को बिजौलिया हॉस्पिटल ले जाना था, लेकिन दर्द से परेशान बहन को अस्पताल ले जाने के लिए बिजौलिया से वैन मंगवाई गई। वैन आधे रास्ते में कीचड़ में फंस गई, जिसे गांव के लोगों ने धक्का देकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। ड्राइवर ने आगे जाने से मना कर दिया, इसलिए इमरजेंसी में दूसरी वैन श्यामपुरा गांव से मंगाई गई, लेकिन वह भी आधे रास्ते में कीचड़ में फंस गई। धक्का देने से भी वैन नहीं निकली, इसलिए ट्रेक्टर की मदद से वैन को बाहर निकाला गया। इस प्रकार 8 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 8 घंटे लग गए। रामराज ने कहा कि बहन हॉस्पिटल में भर्ती है, लेकिन सड़क के ऐसे हालात जानलेवा है।