गर्भवती महिलाओं ने बड़ी संख्या में उठाया मुफ्त जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ

भीलवाडा, । गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत जिले में व्यापक स्तर पर अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान हर माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है। इस अवसर पर जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और निशुल्क जांच, उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच, रक्तचाप, वजन, अल्ट्रासाउंड, मूत्र परीक्षण सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसके साथ ही उन्हें उचित पोषण, आयरन व कैल्शियम की गोलियाँ, टीकाकरण और प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी परामर्श भी दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह अभियान खासतौर पर उन गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी है जो नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पातीं। अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर गर्भवती महिला को आवश्यक चिकित्सा सुविधा समय पर प्राप्त हो सके। इस दौरान आयोजित परामर्श सत्रों में पोषण, एनीमिया से बचाव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान, संस्थागत प्रसव और नवजात देखभाल सहित मौसमी बीमारियों से बचाव के विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर इस अभियान का लाभ जरूर लें, जिससे सुरक्षित गर्भावस्था और प्रसव को सुनिश्चित किया जा सके।
