जलझूलनी महोत्सव की तैयारी बैठक बुधवार को
पुर। उपनगर पुर के लक्ष्मीनाथ बड़ा मन्दिर पर मन्दिर टृस्ट और गांव के विभिन्न समाज प्रतिनिधियों के साथ बुधवार बैठक रखी गई है। टृस्ट के सचिव मुरलीधर दाधीच ने बताया कि आगामी जलझूलनी महोत्सव जो कि पौराणिक परम्पराओ के अनुसार वर्षो से होता आया है उसी प्रकार से मनाए जाने हेतु विचार किया जाना है।
मन्दिर विकास हेतु टृस्ट की प्रक्रिया में गति लाने और मन्दिर के नवीनीकरण व अन्य सुधार कार्यो पर विशेष विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा। बैठक मे वार्षिक खर्च का ब्यौरा भी स्पष्ट कर सम्बन्धित विभाग को सूचित किया जाना है जिसके लिए भी जानकारी और सुझाव लिए जाऐंगे। टृस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई ने सभी सदस्यों को बैठक मे आने हेतु निर्देशित किया।
Next Story