जिले में दलित आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर महापड़ाव की तैयारी

X
By - vijay |29 Aug 2025 11:16 PM IST
आसींद दिनेश साहू आसींद: भीलवाड़ा जिले के दलित आदिवासी प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत से मुलाकात की lप्रतिनिधि मंडल के सदस्य संदीप चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार दलित,आदिवासी,मजदूर,वंचित किसान वर्ग पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं पखवाड़े पूर्व आसींद विधानसभा क्षेत्र के बराणा गांव में दलित पुजारी के साथ हुई घटना हृदय विदारक घटना थी
भीलवाड़ा जिले में हो रही इन अत्याचार की घटनाओं को लेकर एससी एसटी वर्ग द्वारा महा पड़ाव की तैयारी को लेकर सांसद रोत से मुलाकात की गई
प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी ने बताया कि महापड़ाव की तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा
Next Story
