गुरु पूर्णिमा पर सत्यानंद वेद एवं योग विज्ञान संस्थान में भव्य समारोह की तैयारियां शुरु

भीलवाड़ा । हरनी महादेव के सामने स्थित सत्यानंद वेद एवं योग विज्ञान संस्थान में प्रतिवर्ष की पाती इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन 10 जुलाई गुरुवार को सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संस्थान से जुड़े रोहित चेचानी एवं चंद्रप्रकाश आगाल ने बताया कि इस विशेष आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत सुबह भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। इसके पश्चात पादुका पूजन का विशेष अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा, जो गुरु परम्परा के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का यह पर्व भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा के महत्व को दर्शाता है। गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं और उन्हीं के आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। इस अवसर पर सभी उपस्थित जन गुरुजनों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करेंगे।