ईद मिलादुन्नबी के जुलुस की तैयारियां जोरों पर

भीलवाड़ा - 1500 साला ईद मिलादुन्नबी के पुर बहार मौके पर निकाले जाने वाले जुलुस की तैयारियों को लेकर तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी की मीटिंग हाजी मुबारकशाह की अध्यक्षता में रखी गई।

मीटिंग में तय किया गया है कि पैगम्बर मौहम्मद साहब के 1500वां जन्म दिन को देखते हुए इस साल ईद मिलादुन्नबी का जुलुस बड़े ही आमनो अमान से भव्यता के साथ निकाला जायेगा। भीलवाड़ा जिले के सभी मुस्लिम समुदाय से अपील है कि इस वर्ष अपने-अपने घरों-दुकानेां व मौहल्लों में भव्य सजावट करें व अपने नबी का प्यार मौहब्बत का पैगाम आमजन तक पहुंचावें।

मौहम्मद साहब के 1500वें जन्म दिन की खुशी में ऑल इण्डिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष मौलाना फजले हक के आव्हान पर 1500 पौधे लगाने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम सैय्यद अमीनुल कादरी साहब के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष शाहबुद्दीन शेख, सचिव मुबारक हुसैन मुल्तानी, सहसचिव मोहम्मद उमर शरीफ शाह, कोषाध्यक्ष हाजी इकबाल डायर, मोहम्मद सलीम शाह, इकबाल मोहम्मद रहमानी, अब्दुल हमीद मेवाफरोश, हाजी अब्दुल जब्बार बिसायती, अब्दुल हमीद शेख, यासीन घोसी, अब्दुल रहीम कुरैशी, आदि कई सदस्य मौजुद थे।

अन्त में अध्यक्षता कर रहे हाजी मुबारक हुसैन शाह ने सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया।

Tags

Next Story