बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क अभिरुचि शिविर की तैयारी जोरों पर

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद्, स्वामी विवेकानन्द शाखा 15 से 25 मई तक आयोजित होने वाले बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क अभिरुचि शिविर की तैयारियों में जुटा हुआ है। शिविर का आयोजन भारत विकास भवन, शास्त्रीनगर में रोज सुबह 8 से 10.30 बजे तक किया जाएगा।
"एक अनोखी पहल...सहारा नहीं साथ चाहिए..." के संदेश के साथ, "अभ्युदय" शीर्षक वाला यह शिविर बौद्धिक दिव्यांग बालकों की प्रतिभाओं को निखारने और उनके विकास को गति देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। शिविर की तैयारियों में परिषद् के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव के.जी. सोनी, कोषाध्यक्ष आदित्य मानसिंहका सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। उनके साथ ही विनती तापड़िया, विनीत गुंडानी आशा काबरा, रेखा सिंह निहारिका तोषनीवाल भी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महिला संयोजिका अन्नू हिम्मतरामका महिला प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही हैं, जबकि प्रकल्प प्रभारी आशा काबरा पूरे शिविर की योजना और क्रियान्वयन पर बारीकी से ध्यान दे रही हैं।
इस शिविर में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को नृत्य, नाटक, जिम्नास्टिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग एवं स्पीच थेरेपी जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित ये गतिविधियाँ बच्चों के सामाजिक और मानसिक विकास में सहायक होंगी। भारत विकास परिषद् ने समाज से अपील की है कि वे इन विशेष बच्चों को स्नेह और धैर्य से सिखाने में सहयोग करें, ताकि वे भी सामान्य बच्चों की तरह आत्मनिर्भर बन सकें।