कारोई बड़ा मंदिर पर झलझूलनी महोत्सव की तैयारिया शुरू गाजे बाजे के साथ निकलेगा ठाकुर जी का झुलस

कारोई बड़ा मंदिर पर झलझूलनी महोत्सव की तैयारिया शुरू गाजे बाजे के साथ निकलेगा ठाकुर जी का झुलस
X

गुरला:-(बद्री लाल माली )ट्रस्ट अध्यक्ष अवधेश सिंह राणावत ने बताया कि चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर ट्रस्ट कारोई की अमावस्या की बैठक में हुए निर्णय के आधार पर आज कार्यकारणी द्वारा आगामी जलझूलनी एकादशी महोत्सव की रूप रेखा तैयार की गई।

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि झलझूलनी महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए गाजे बाजे व घोड़ों के साथ ठाकुर जी का सुबह भव्य झुलस निकला जाएगा जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए दोपहर को सभी साथी मंदिरों के बेवानों के साथ दूध तलाई पर पहुंचेगा। वहां पुरानी प्रथा के अनुसार ही ठाकुर जी को विधि विधान से स्नान करवाकर परंपरागत तरीके से कार्यक्रम को किया जाएगा। उसके बाद ठाकुर जी के बेवान को घर घर ले जाकर नगर भ्रमण करवाया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा सभी ग्राम वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर भव्य रूप से झलझूलनी एकादशी मनाने की अपील की गयी।

Tags

Next Story