हिंदू सम्मेलन की तैयारी, वर्धमान-विद्युत नगर बस्ती में पोस्टर विमोचन और होगें 11 हनुमान चालीसा के पाठ

हिंदू सम्मेलन की तैयारी, वर्धमान-विद्युत नगर बस्ती में पोस्टर विमोचन और होगें 11 हनुमान चालीसा के पाठ
X

भीलवाड़ा शहर के वर्धमान-विद्युत नगर बस्ती क्षेत्र में 25 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम सगस जी के स्थान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के नागरिकों ने सहभागिता निभाते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जमनालाल डिडवानिया, भैरूलाल शर्मा, मदन खटोड़, मनीष मिश्रा, नवरत्न रूप जी हलवाई, गोविंद सिंह शक्तावत, भैरू माली, राजेश शर्मा, कथावाचक दिव्यांशु दाधीच, लंकेश पाराशर तथा बस्ती प्रमुख देवीलाल माली ने उपस्थित टोली प्रमुखों का परिचय कराया और सभी को जिम्मेदारियां सौंपीं।

सम्मेलन की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं। मीडिया व्यवस्था का दायित्व आशीष पाराशर को, शोभा यात्रा का दायित्व लोकेश आगाल को तथा कार्यक्रम सूचना व्यवस्था की जिम्मेदारी आशीष झंवर को सौंपी गई। मंच व्यवस्था आशीष तोतला और साथियों द्वारा देखी जाएगी। भजन मंडल प्रभारी लाली बाई माली, राधा डोडिया तथा उनकी टीम रहेंगी। विद्यालय कार्यक्रम की जिम्मेदारी ज्योति, सरिता, अनिल बांगड़, किरण, पूजा कपूर और मधु बहेडिया निभाएंगे। आर्थिक टोली का संचालन अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील पांडे, पंकज सिंघवी, राजेन्द्र काल्या और ओमप्रकाश गंदोडिया करेंगे।

इस दौरान वक्ताओं ने हिंदू संस्कृति, सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों, कुटुंब प्रबोधन और स्वदेशी जागरूकता जैसे विषयों पर प्रेरक विचार रखे। हिंदू सम्मेलन केवल कार्यक्रम नहीं, यह संस्कृति का जागरण है। यह एकजुटता का संकल्प है। यह समाज को जोड़ने, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने और अपनी परंपराओं को सशक्त बनाने का अभियान है।

कार्यक्रम के निमित्त आज दिन में 3:30 बजे नामदेव मंदिर में राधा और साथियों द्वारा 11 हनुमान चालीसा पाठ तथा भजन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल होगी।

Next Story