भीलवाड़ा में गोवत्स राधा कृष्ण महाराज के सात दिवसीय श्रीमद् भागवत समरसता महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान एवं श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट, नौगांवा भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27 मार्च (रामनवमी) से 2 अप्रैल (हनुमान जन्मोत्सव) तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत समरसता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम जोधपुर के गोवत्स श्री राधा कृष्ण महाराज के कर कमल से होगा। आयोजन को लेकर संस्थान एवं ट्रस्ट स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं और इसे ऐतिहासिक स्वरूप देने का लक्ष्य रखा गया है।
जोधपुर जाकर महाराज से मिला प्रतिनिधि मंडल
आयोजन को लेकर हाल ही में आयोजन समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जोधपुर पहुंचा और गोवत्स श्री राधा कृष्ण महाराज से भेंट कर उन्हें विधिवत निमंत्रण दिया। प्रतिनिधि मंडल में आयोजन संयोजक मनीष बहेड़िया, मधुसूदन बहेड़िया, कैलाश डाड सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने महाराज श्री को कथा स्थल, पंडाल व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा तथा आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया।
माधव गौशाला परिसर में होगा भव्य आयोजन
संस्थान के अध्यक्ष डीपी अग्रवाल एवं श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि श्रीमद् भागवत समरसता महोत्सव का आयोजन माधव गौशाला परिसर में किया जाएगा। कथा स्थल पर विशाल पंडाल, मंच, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए विशेष बस व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु सहज रूप से कथा में शामिल हो सकें।
30 समितियों का होगा गठन, युवाओं व ग्रामीणों के लिए विशेष आयोजन
आयोजन को सफल बनाने के लिए लगभग 30 विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों में व्यवस्था, भोजन, आवास, यातायात, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के लिए विशेष विचार गोष्ठी, सुमधुर भजन संध्या, तथा ग्रामीण क्षेत्रों से प्रभात फेरियों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे कथा का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
महाराज का आशीर्वचन—भीलवाड़ा गौसेवा में अग्रणी
इस अवसर पर गोवत्स राधा कृष्ण महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि भीलवाड़ा गौसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुण्य कार्यों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और गौमाता के प्रति श्रद्धा और सेवा की भावना मजबूत होती है। महाराज ने भीलवाड़ा में श्रीमद् भागवत समरसता महोत्सव आयोजित करने की सहमति देते हुए आयोजन के सफल होने की कामना की। वहीं आयोजन समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के लिए आवास व्यवस्था का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
