अमर शहीद जगन्नाथ मीणा प्रतिमा लोकार्पण की तैयारियाँ तेज

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ तहसील के बरूंदनी गाँव में 23 नवंबर को आयोजित होने वाले अमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा लोकार्पण समारोह को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। वर्ष 1962 के भारत–चीन युद्ध में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जगन्नाथ मीणा की स्मृति में यह आयोजन गाँव और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बन गया है*
लोकार्पण समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक बाबू लाल विश्नोई, बिगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान, सरपंच गजेंद्र साहू, पूर्व सरपंच जगदीश मीणा (मेनाल), पत्रकार राकेश मीणा, शैतान सिंह मीणा (बरूंदनी) तथा ओराई बांध के अध्यक्ष शम्भू लाल मीणा द्वारा स्थल का निरीक्षण किया
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मंच व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था व अन्य आवश्यक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को समय पर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
स्थानीय ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लोकार्पण गाँव के गौरव को बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को शहीदों के बलिदान से प्रेरित करने का महत्त्वपूर्ण अवसर है।
