डिजिटल बोर्ड भेंट किया

X
By - vijay |14 Oct 2025 11:41 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खजीना भीलवाड़ा में सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ नागौर के द्वारा 1 लाख की लागत का डिजिटल बोर्ड भेंट किया जिससे बच्चों को पढ़ाई में बहुत ज्यादा सुविधाएं मिलेगी प्रधानाचार्य द्वारा सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ के तापड़िया व मुख्य समन्वयक का धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा व स्टॉफ भगवती लाल शर्मा, अमर सिंह चौधरी,बाबू लाल कुमावत, अनिता बाहेती नलिनी भारद्वाज सुनिता पारीक, प्रेम चन्द शर्मा, शंकर लाल कुम्हार,हरि लाल जोशी, लोकेश जाट एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Next Story
