पुण्य स्मृति पर गौशाला में ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग भेंट किया

X
भीलवाड़ा निवासी स्वर्गीय चांदमल झंवर की धर्मपत्नी स्वर्गीय रुक्मण देवी झंवर की पुण्य स्मृति में पीहर पक्ष सोडाणी परिवार का गोरनिया श्रृद्धांजलि स्मृति कार्यक्रम सोमवार 4 अगस्त 2025 को अरिहन्त भवन, आर. के. कॉलोनी, भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम में सभी परिवारजनों एवं रिश्तेदारों ने पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस अवसर पर गायों के लिए गुड़ व हरे चारे हेतु विभिन्न गोशालाओं के लिए ग्यारह हजार रुपए का आर्थिक सहयोग सोडाणी परिवार द्वारा भेंट किया गया ! श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात् स्मृति स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया |
Tags
Next Story