प्रधानमंत्री धरती आबा अभियान शिविर का हुआ आयोजन

भीलवाडा, । प्रधानमंत्री धरती आबा अभियान का आयोजन बुधवार को ग्राम पंचायत धौड, राजपुरा, नाथून, टोला में किया गया। प्रधानमंत्री धरती आबा अभियान कार्यक्रम में जनजाति वर्ग के लोगो को विभिन्न योजना के आवेदन पत्र भरवाए गए तथा आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना के कुल 92 आवेदन पत्र भरे गये।
कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीणा ने सभी को जन संकल्प अभियान की शपथ दिलाई तथा प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस दौरान जनप्रतिनिधि किशोर शर्मा व धौड प्रशासक शिवराज मीणा व उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी वह विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। इनके अलावा शिविर में सभी विभागों की योजना कि जानकारी दी गई शिविर में आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
