प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 18 जून को यहां लगेंगे शिविर

भीलवाड़ा । प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 18 जून बुधवार को पंचायत समिति जहाजपुर की ग्राम पंचायत बिलेठा के ग्राम खोहराकलां व मेडिया ग्राम में, ग्राम पंचायत धौड के ग्राम टोला, माथुण, धौड व राजपुरा में तथा ग्राम पंचायत धुंवाला के ग्राम धुंवाला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार आसींद पंचायत समिति के बरसनी ग्राम पंचायत के रूपपुरा ग्राम में तथा कोटडी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोठाज के ग्राम अमरपुरा, आशावरी, बेडून्दा में, जावल ग्राम पंचायत के ग्राम जावल, गोगास व बडला में तथा बन का खेड़ा ग्राम पंचायत के चावण्डिया व बन का खेड़ा ग्राम में तथा पंचायत समिति बिजौलिया की ग्राम पंचायत माल का खेड़ा के ग्राम धनवाडा में शिविर लगेगा।

Tags

Next Story