प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 19 जून को यहां लगेंगे शिविर



भीलवाड़ा, । प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गतप्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 19 जून (गुरुवार) को यहां लगेंगे शिविर

प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 19 जून (गुरुवार) को यहां लगेंगे शिविर

गुरूवार को पंचायत समिति जहाजपुर की ग्राम पंचायत गाडोली के ग्राम गाडोली व गौरमगढ ग्राम में, ग्राम पंचायत गांगीथला के ग्राम नवरतनपुरा में तथा ग्राम पंचायत गुढा के ग्राम बगवासा, रोजडी व फतेहपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार शाहपुरा पंचायत समिति के लसाडिया ग्राम पंचायत के कोटडी मीणा ग्राम में तथा कोटड़ी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत दांतड़ा के ग्राम खेड़ा, दांतड़ा में, किशनगढ़ ग्राम पंचायत के ग्राम माताजी का खेड़ा में तथा सवाईपुर ग्राम पंचायत के सवाईपुर ग्राम में तथा पंचायत समिति बिजौलिया की ग्राम पंचायत मांगटला के ग्राम माधोपुरा में शिविर लगेगा।

Tags

Next Story