प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट शिविर आयोजित

भीलवाडा । जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा घोषित धरती आभा अभियान जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन सोमवार को ग्राम पंचायत बाकरा के राजस्व गांव शेरपुरा में किया गया।
जनप्रतिनिधि किशोर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की यह अभियान प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान और धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों में समयबद्ध और लक्षित हस्तक्षेपों के माध्यम से आवश्यक सेवाएं एवं बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है।
यह अभियान पंचायत, ब्लॉक, क्लस्टर और गांव स्तर पर शिविरों के रूप में संचालित किया जा रहा है जहां लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति और मूल निवास प्रमाण-पत्र, आयुष्मान भारत, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान योजना, जनधन खाते, जीवन एवं दुर्घटना बीमा, वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, मुद्रा ऋण, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं जैसे पीएम मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी सेवाएं, टीकाकरण आदि सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है।
इस दौरान विकास अधिकारी सीताराम मीना ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे पंचायत क्षेत्र में कोई भी मजरा, ढाणी सड़क और पेयजल सहित प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहे। शिविर के बाद प्रत्येक विभाग घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का सर्वे कर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन को योजनाओं का फायदा देना सुनिश्चित करें। बारिश के मोसम में अधिकाधिक पौधे लगाए जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना ने बताया कि शिविर में पीएम आवास योजना से जुड़े 18 परिवार को प्रमाण पत्र दिए गए तथा अन्य विभागों की 38 समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी सहित, धर्मचंद मीना, वीरेंद्र मीना, सीएचओ अनिता गुर्जर, कृषि प्रयवेक्षक मस्तराम मीना, पशु धन सहायक रामराज मीना, कांता मीना, निर्मला मीना, सोना मीना, पुखराज खटीक सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व आशा सहयोगिनी तथा ग्रामीण मोजूद रहे।
