प्रधानमंत्री सूर्यघर लाभार्थी शिविर बुधवार को बिगोद में
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सहायक अभियंता कार्यालय बिगोद में प्रधानमंत्री सूर्यघर लाभार्थी शिविर 4 सितंबर बुधवार को आयोजित होगा । सहायक अभियंता सिताराम मीणा ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से कल 4 सितंबर बुधवार को सहायक अभियंता कार्यालय बिगोद में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रधानमंत्री सूर्य घर लाभार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। इस शिविर में बिगोद, सहित बड़लियास, सवाईपुर, बनकाखेड़ा, त्रिवेणी व खटवाड़ा के उपभोक्ता शामिल होंगे।
Next Story