जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक विभाग की प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय बैठक संपन्न

भीलवाड़ा, । प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
शहर विधायक अशोक कोठारी व जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की ।
संधू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिन विद्यालयों में शिक्षक की उपलब्धता है वहां कार्य व्यवस्थार्थ वैकल्पिक प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे कि विद्यालय शिक्षा को सुधारा जा सके ।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना सहित अन्य का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, बौद्व, सिक्ख, ईसाई, फारसी, मुस्लिम) लाभान्वित हो सके।
बैठक में सीईओ जिला परिषद श्री चंद्रभान सिंह, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, उपनिदेशक आईसीडीएस राजकुमारी खोरवाल , पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, एसएमएम कॉलेज, उद्योग विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।