निजी बस एसोसिएशन व ट्रक ऑपरेटर की कार्यशाला आयोजित

गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) जिला परिवहन कार्यालय भीलवाड़ा में निजी बस एसोसिएशन व ट्रक ऑपरेटर की जिला परिवहन चेंबर में मोटर ट्रांसपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्यशाला
आयोजित हुई। कार्यशाला में श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक मधुबाला जाट व शिव प्रसाद , भीलवाड़ा निजी बस एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मोगरा सहित पदाधिकारी , अन्य भी मौजूद थे। जिला परिवहन अधिकारी रामकिशन चौधरी ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की निर्देश
अनुपालना के तहत आज जिला परिवहन कार्यालय के अंदर मोटर ट्रांसपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत भीलवाड़ा निजी बस एसोसिएशन व ट्रक ऑपरेटर की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला के अंदर नवीनतम निर्देश के तहत जितने भी व्यावसायिक है कर्मचारी का लेबर डिपार्टमेंट के अंदर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जो भी लेबल काम कर रही है। उसकी जानकारी देती है। 15 अगस्त के दौरान जागरूकता कार्यक्रम रखा जाएगा।