निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल , परिवहन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, यात्री रहे परेशान

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। राज्य के निजी बस ऑपरेटरों ने परिवहन विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने और मोटर वाहन अधिनियम के विरुद्ध कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए राज्यव्यापी हड़ताल की है। भीलवाड़ा जिले में लगभग पंद्रह सौ से अधिक निजी बसें संचालित होती हैं, जो हड़ताल के दौरान सड़कों पर नहीं चली। इस हड़ताल के चलते प्रदेशभर में निजी बसों के पहिए थमे रहे, हालांकि स्लीपर कोच बसों को इससे अलग रखा गया है।

बस ऑपरेटरों का आरोप है कि परिवहन आयुक्त द्वारा व्यावसायिक वाहनों, विशेषकर निजी बस संचालकों पर लगातार अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। मोटर वाहन अधिनियम में प्रावधान नहीं होने के बावजूद गलत चालान काटे जा रहे हैं और अधिकारियों को अवैध लक्ष्य दिए जा रहे हैं। मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है। हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story