प्रिया बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

प्रिया बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सुरास गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 वर्ष छात्रा हॉकी टीम ने फाइनल के मुकाबले सुवाणा को हराकर खिताब अपने नाम किया । कोच हरगोविंद जीनगर ने बताया कि गंगापुर के सोमिला इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुई 68 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक ( 14 वर्ष ) छात्र-छात्रा हॉकी खेल प्रतियोगिता में मंगलवार सायं को छात्रा वर्ग फाइनल का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास बनाम स्वामी विवेकानंद मॉडन स्कूल सुवाणा के बीच खेला गया, कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, फाइनल के मुकाबले में सुरास ने सुवाणा को 2-1 से हराते हुए छात्रा वर्ग का खिताब अपने नाम किया, सुरास की ओर से दोनों गोल प्रिया धाकड़ ने किये । 14 वर्ष छात्र वर्ग में सुरास की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । टीम के खिताब जीतने पर ग्रामीणों व विद्यालय परिवार में खुशी लहर हैं । बुधवार को हुए समापन समारोह में विजेता सुरास की टीमों को विजेता ट्रॉफी, मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । वही छात्रा वर्ग में प्रिया धाकड़ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया ।।

Next Story