प्रियांशी ने अंतर-महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

X
By - मदन लाल वैष्णव |28 Nov 2025 1:15 PM IST
भीलवाड़ा। आर. वी. बॉक्सिंग एकेडमी के कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा 19 से 21 नवंबर, 2025 को अजमेर के डीएवी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आर. वी.बॉक्सिंग एकेडमी की बॉक्सर प्रियांशी बसीटा ने 54 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, निशा कोली ने 48 किग्रा भार वर्ग व खश्बु कोली ने 48 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक,हर्षिता अन्छेरिया ने 57 वजन भार वर्ग में और हितेश सिरोठा ने 70 वजन भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रियांशी बसीटा फरवरी माह में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अजमेर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
Next Story
