भीलवाड़ा में सड़क खड्डों से हो रही परेशानियां: स्थानीय नागरिकों ने विरोध की दी चेतावनी
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। शहर की प्रमुख काॅलोनियों और मुख्य मार्गों की हालत इन दिनों बेहद खराब है। महावीर पार्क के पास बने गहरे खड्डों के कारण वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह इलाका, जो शहर का भीड़भाड़ वाला हिस्सा है, वहां आए दिन कोई न कोई वाहन खड्डों में फंसता दिखाई देता है। आज इस क्षेत्र में टेम्पो व कार खड्डे में फंस गई जिसे राहगीरों की मदद से धक्के देकर बाहर निकाला गया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बारिश के दौरान ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कई बार दुपहिया वाहन चालक असंतुलित होकर गिर चुके हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह इलाका बेहद असुरक्षित बन गया है।
दर्द ए शहर
महावीर पार्क ही नहीं, भीलवाड़ा के कई इलाकों में सड़कों की हालत खस्ता है। आजाद नगर, सुभाष नगर, काशीपुरी, पुर रोड, सांगानेर रोड, पुराना बस स्टैंड सहित कई क्षेत्रों में खुली नालियों, टूटी सड़कें और जलजमाव जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। लोगों को बारिश के मौसम में घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
विनोद शर्मा ने बताया ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। गड्ढों को सिर्फ मिट्टी डालकर या अस्थायी पैचवर्क से ढक दिया जाता है, जो अगली बारिश में बह जाता है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन या विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
गड्ढों के कारण यातायात बाधित हो रहा है और कई बार एंबुलेंस या स्कूल वाहन भी फंस जाते हैं। व्यापारियों ने बताया कि ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
शहरवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि महावीर पार्क सहित पूरे शहर की सड़कों का स्थायी मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाए। साथ ही जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाए ताकि आने वाले त्योहारों और मानसून में शहर की जनता को राहत मिल सके।