हर घर तिरंगा अभियान“ के सफल आयोजन हेतु तीन चरणों में कार्यक्रम होंगे आयोजित

भीलवाड़ा,। स्वतंत्रता दिवस 2025 की वर्षगांठ के अवसर पर जिलेभर में “हर घर तिरंगा अभियान“ के तहत जनसहभागिता एवं समन्वय से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में संचालित किया जाएगा, जिसमें सरकारी विभागों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अभियान के आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की गई हैः-
प्रथम चरण (02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक)ः
स्कूलों की दीवारों व बोर्ड्स पर तिरंगे से प्रेरित चित्रकारी एवं सजावट।
स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन।
तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला और प्रतियोगिताओं का आयोजन
परंपरागत ढंग से धागों युक्त तिरंगा बुनाई एवं धागा गतिविधियों का आयोजन।
द्वितीय चरण (09 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक)ः
तिरंगा महोत्सव (एक दिवसीय तिरंगा मेला एवं तिरंगा संगीत कार्यक्रम)।
जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों व वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता से विशेष कार्यक्रम।
ग्राम पंचायतों व ब्लॉकों में तिरंगा रैली।
बाजारों में तिरंगा थीम पर आधारित सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था।
डीआईपीआर के माध्यम से मीडिया प्रचार।
तृतीय चरण (13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक)ः
सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यस्थलों, वाहनों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण एवं तिरंगा साज-सज्जा।
नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं www.harghartiranga.com पोर्टल पर फोटो अपलोड करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
सभी जिलों में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इस अभियान की समस्त गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के तहत जनजागरूकता एवं सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे प्रदेशवासी अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान व गर्व की भावना के साथ जुड़ सकें।
