सर्दी से बचाव: लायंस क्लब भीलवाड़ा ने 251 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए

सर्दी से बचाव: लायंस क्लब भीलवाड़ा ने 251 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए
X

भीलवाड़ा । भीषण सर्दी के मद्देनज़र, लायंस क्लब भीलवाड़ा ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब द्वारा ग्रामीण अंचल में जरूरतमंदों को स्वेटर एवं कम्बल वितरण कर सेवाऐं की जा रहीहै। इसी कड़ी में क्लब ने रा.उ.मा.वि. कमालपुरा स्कूल, रामपुरिया स्कूल, मॉडल स्कूल बनेड़ा, और बेसकलाई (लाम्बा) के 251 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किए। यह स्वेटर वितरण कार्यक्रम लायंस क्लब भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य स्पॉन्सर लायन एडवोकेट पवन पंवार (लायंस क्लब अध्यक्ष) और भामाशाह हेमंत मानसिंहका थे।

अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट पवन पंवार (अध्यक्ष, लायंस क्लब) ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे स्वयं, अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बच्चों को गुरुजनों और माता-पिता का आदर सम्मान करने की सलाह दी और उन्हें देश का भविष्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

लायन विनोद जैन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने और जिस उद्देश्य से वे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उसी में अपना पूरा ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने भी बच्चों को गुरुजनों और माता-पिता का सम्मान करने की सलाह दी।

लायन आई हॉस्पिटल प्रभारी लायन एल.बी. रांका ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा शीघ्र ही एक एम्बुलेंस तैयार की जा रही है। यह एम्बुलेंस जिले की सभी सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की आँखों की जाँच करेगी और आवश्यकता होने पर जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयाँ दी जाएँगी। इस जनहितार्थ कार्य के लिए उपस्थित सभी लोगों ने क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

भामाशाह लायन हेमंत जी मानसिंहका ने बच्चों को सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने का दायित्व याद दिलाया। उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार के व्यसन व नशे आदि कुरूतियों से दूर रहने तथा इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से समझाया।

स्कूल के प्रिंसिपल ने लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार का आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा निःशुल्क स्वेटर वितरण किए जाने से उपस्थित सभी स्कूल स्टाफ एवं बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने तालियाँ बजाकर लायंस क्लब का तहदिल आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story