हर्षलों की झोपडिया को ग्राम पंचायत किशनगढ़ में जोड़ने का विरोध, ग्रामीणों ने खून से हस्ताक्षर कर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शक्करगढ़ सांवरिया साल्वी. पंचायत पुर्नगठन प्रकिया के तहत ग्राम पंचायत बाकरा के हर्ष्लो की झोपड़िया के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय भीलवाड़ा पहुंचे जिन्होंने किशनगढ़ ग्राम पंचायत में जोड़ने का विरोध करते हुए ज्ञापन में खून से सने अंगूठे लगाकर ज्ञापन सौंप विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीण रतिराम गुर्जर ने बताया कीहमारे गाँव को नवीन ग्राम पंचायत किशनगढ़ में सामिल करने के विरोध में आपत्ती दर्ज करवाने हेतु जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया हम सभी ग्रामवासियो की इच्छा के विपरीत ग्राम पंचायत, पुनर्गठन के तहत हमारे गाँव को वर्तमान ग्राम पंचायत बाकरा से हटा कर ग्राम पंचायत किशनगढ़ में जोड़ दिया गया है। जिसका हम सभी ग्रामवासी पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं
गुर्जर ने बताया की हमारी वर्तमान ग्राम पंचायत बाकरा की दूरी 500 मीटर ही हे सीधे और पक्के रास्ते से 2KM. है जबकि किशनगढ़ की दूरी 6 किमी , बाकरा ग्राम पंचायत मुख्यालय से हमारा गाँव पक्की सड़क से जुड़ा हुका है जबकि किशनगढ़ का रास्ता कच्चा एवं उबड़-खाबड़ है जिससे बारिस में परेशानी होगी ,हमारे सभी जनहित के कार्य जैसे व्यापार- रोजमर्रा का लेंन देन एवं बच्चों की शिक्षा सभी वर्तमान ग्राम पंचायत बाकरा से जुड़े हुए ,भौगोलिक दृष्टि से भी बाकरा मुख्यालय सुविधाजनक है, गांव में वृद्ध जन एवम विधवा महिलाओं को किशनगढ़ आने जाने में दिक्कत रहेगी सभी के बैंक खाते बाकरा में ही खुले हुए हे
पुनः ग्राम पंचायत बाकरा में शामिल किया जाए अन्यथा आने वाले किसी भी चुनाव में हम ग्राम वासी मतदान नहीं करेंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस दौरान हरलाल गुर्जर ,, गोपी लाल गुर्जर , रामप्रसाद गुर्जर ,मूल चंद गुर्जर , दिनेश गुर्जर , हरचंद गुर्जर , रामलाल गुर्जर ,रामदेव गुर्जर ,गोरूलाल गुर्जर , भोजा गुर्जर , फोरु लाल गुर्जर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे
One attachment
• Scanned by Gmail